आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन लिरिक्स

Aandhi Ke Chalte Atki Ya Tufan Ke Chalte

आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन लिरिक्स (हिन्दी)

आंधी के चलते अटकी,
या तूफान के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

तर्ज: हनुमान को खुश करना।

बिन पानी चला दे जो,
भक्तों की नैय्या है,
कहती सारी दुनिया,
बस श्याम कन्हैया है,
सौंपी है तुमको नैय्या,
तेरे नाम के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

क्या पेशा छोड़ दिया,
तूने पार लगाने का,
या तरीका भूल गए,
पतवार चलाने का,
या समय नही मिलता है,
आराम के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

दरबार हजारों है,
सरकार हजारों है,
तकलीफ में रहते,
परिवार हजारों है,
ये काम तुम्हे मिलता है,
तेरे काम के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

बनवारी चाहो तो,
वादे से फिर जाओ,
डूबे इससे पहले,
नैय्या से उतर जाओ,
क्यों नाम पे दाग लगाए,
इस नादान के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

आंधी के चलते अटकी,
या तूफान के चलते,
कैसे अटकी नैय्या,
मेरे श्याम के चलते।।

स्वर / रचना श्री जयशंकर जी चौधरी।
प्रेषक भजन लाल वर्मा।

आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन Video

आंधी के चलते अटकी या तूफान के चलते भजन Video

Browse all bhajans by jayshankar ji chawdhari
See also  हे श्याम ध्वजा बंदधारी तुम ही सुनते हो हमारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India