बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है लिरिक्स

Babosa Ye Arji Hai Main Vaisi Ban Jau Jo Teri Marji Hai

बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ये मेरी अर्जी है।

बाबोसा ये अर्जी है,
मैं वैसी बन जाँऊ,
जो तेरी मर्जी है।।

लफ्जो का टोटा है,
हो ज़िक्र बाबोसा का,
अश्को से होता है।।

छम छम छम बारिश है,
बाबोसा आ जाओ,
हर बूंद सिफारिश है।।

जो इतना प्यारा है,
बाबोसा हमारा है,
खुद चाँद कहे उससे,
तू चाँद हमारा है।।

बाबोसा बड़ा दयालु,
उसकी खुशबू से ही,
खुशबू में है खुशबू।।

अब और ना मन भटके,
मैं अखियन रख आई,
बाबोसा की चौखट पे।।

कहे मन दर्पण मेरा,
एक ही है ये दोनो,
बाबोसा हो या बाईसा।।

तुझ में घुल जावांगी,
तेरी भक्ति में रंग जावांगी,
तू दूर भले कितना,
मैं आके मिल जावांगी।।

दिलबर तेरी मर्जी है,
तू चरणों में जगह दे दे,
ये मेरी अर्जी है।।

बाबोसा ये अर्जी है,
मैं वैसी बन जाँऊ,
जो तेरी मर्जी है।।

बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है Video

बाबोसा ये अर्जी है मैं वैसी बन जाँऊ जो तेरी मर्जी है Video

गायिका समस्ता बैनर्जी।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Samayeeta Banerjee
See also  Jhunjhanu Nagri Pyari Jhunjhanu nagri pyari jaha maiya ka darbaar, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts