बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ लिरिक्स

Bansi Wale Bula Le Mujhe Bhi Dar Pe Aane Ke Kabil Nahi Hu

बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: वृन्दावन के ओ बांके बिहारी।

बंसी वाले बुला ले मुझे भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनेहगार हूँ माफ़ करना,
सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

गर्दिशों में घिरा हूँ मैं ऐसा,
जैसे तारों में चंदा घिरा है,
जुल्म करता है कितना जमाना,
जुल्म करता है कितना जमाना,
ये बताने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

झुक के अब आँखें पथरा गई है,
रहा नहीं है किसी पर भरोसा,
जिंदगी मौत से लड़ रही है,
जिंदगी मौत से लड़ रही है,
सर हिलाने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

दिल में आ जाओ मेहमान बनकर,
विनती है कान्हा तुमसे हमारी,
दर्द दिल में उठाए जी रहा हूँ,
दर्द दिल में उठाए जी रहा हूँ,
दिल दिखाने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

मुझको परवाह नहीं है जमाना,
रूठता है तो रूठे ख़ुशी से,
मुझे डर है ना तुम रूठ जाना,
मुझे डर है ना तुम रूठ जाना,
मैं मनाने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

See also  भोले नाथ अनुसूफी | Lyrics, Video | Shiv Bhajans

बंसी वाले बुला ले मुझे भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनेहगार हूँ माफ़ करना,
सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,
बँसी वालें बुला ले मुझें भी,
दर पे आने के काबिल नहीं हूँ।।

गायक श्री राहुल चौधरी जी।

बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ Video

बंसी वाले बुला ले मुझे भी दर पे आने के काबिल नहीं हूँ Video

Browse all bhajans by Rahul Chaudhary

Browse Temples in India