भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है लिरिक्स

Bhajano Ki Is Fulwari Ke Shiv Shyam Bahadur Mali Hai

भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मैं पल दो पल का शायर हूँ।

भजनों की इस फुलवारी के,
शिव श्याम बहादुर माली है,
भक्ति की खुशबू से महके,
हर पत्ता डाली डाली है,
भजनो की इस फुलवारी के।।

भजनों के गुलदस्ते को शिव,
जब निज हाथों से सजाते थे,
शब्दो से खुशबू आती थी,
जब भाव सुमन वो चढ़ाते थे,
बाबा को शिव जी रिझाते थे,
भजनों को झूम के गाते थे,
महसूस किया है शब्दो में,
खुद श्याम उतर के आते थे,
भजनो की इस फुलवारी के।।

है कई कथायें उनकी और,
दिलदार श्याम की यारी की,
थी प्रीत श्याम से कुछ ऐसी,
जैसे मुरली और गिरधारी की,
वो दिल धड़कन गिरधारी था,
वो प्रेमी कृष्ण मुरारी का,
वो सेवक तो सरकारी था,
घनश्याम की ताबेदारी का,
भजनो की इस फुलवारी के।।

शिव श्याम बहादुर जैसा नहीं,
अब कोई फिर से आयेगा,
भक्तो की गाथा को सूरज,
ये सारा जग दोहरायेगा,
उनकी रचनाओं को गाकर,
भावों में सेवक बहते है,
वो फूल महकते थे कल भी,
वो फूल आज भी महकते है,
भजनो की इस फुलवारी के।।

भजनों की इस फुलवारी के,
शिव श्याम बहादुर माली है,
भक्ति की खुशबू से महके,
हर पत्ता डाली डाली है,
भजनो की इस फुलवारी के।।

भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है Video

भजनों की इस फुलवारी के शिव श्याम बहादुर माली है Video

See also  प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by RAVI SHARMA "SOORAJ"

Browse Temples in India