भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला लिरिक्स

Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola

भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला लिरिक्स (हिन्दी)

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

विष का प्याला पिने वाले,
नीलकंठ कहलाने वाले,
सबको अमृत दान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

तीसरा नेत्र जब भी खोले,
जल थल धरती अम्बर डोले,
दूर सबका अभिमान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

जटाजूट तन भस्म रमाए,
त्रिलोकी के नाथ कहाए,
नवयुग का निर्माण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

भटके को शिव राह दिखाए,
हर संकट को दूर भगाए,
सितारा सुख परवान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।।

Singer- Shami

भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला Video

भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला Video

Browse all bhajans by Shami
See also  शिव में मिलना है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts