भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन लिरिक्स

Bhakto Ki Naiya Ke Khevanhar

भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: आने से उसके।

भक्तों की नैया के खेवनहार,
बल और बुद्धि का है भण्डार,
बड़ा बलवाला है मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

काँधे जनेऊ सोहे,
और हाथों में सुन्दर है घोटा,
बाहों में बाजूबंद,
और पहना है लाल लंगोटा,
माथे पे सोहे तिलक,
और कानों में बाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

राम और लखन को,
अहिरावण से कपि ने छुड़ाया,
बालापन में इसने,
सूरज को मुख में दबाया,
तब से ही नाम पड़ा,
बजरंग बाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

लाकर संजीवनी बूटी,
तूने लक्ष्मण के प्राण बचाया,
सागर को लाँघ करके,
तूने सीता का पता लगाया,
सोने की लंका को,
फूँक ही डाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

ना ज्ञान ध्यान मुझमें,
मैं हूँ अंजान निपट अनाड़ी,
अनेकों भक्त तारे,
कब आएगी परशुरामकी बारी,
श्रीमानस मण्डल,
की करता सदा रखवाला है,
मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

भक्तों की नैया के खेवनहार,
बल और बुद्धि का है भण्डार,
बड़ा बलवाला है मेरा बजरंगी,
अंजनी का लाला है मेरा बजरंगी।।

लेखक एवं प्रेषक परशुराम उपाध्याय।

भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन Video

भक्तों की नैया के खेवनहार हनुमान भजन Video

Browse all bhajans by parshuram upadhay
See also  बाबा मेरी बिगड़ी बना जाइये | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India