भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स

Bhole Baba Ne Pakda Hath

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरे बांके बिहारी लाल तू।

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

जबसे इसने अपनाया है,
जीने का ढंग सिखलाया है,
मन में रहता उत्साह,
नहीं अब सुख दुःख की परवाह,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

मैं जग में निर्भय घूम रहा,
इसकी मस्ती में झूम रहा,
इसने बदली तकदीर,
मिटाके हर मुश्किल गंभीर,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

मिलते है इसके दीवाने,
कुछ जाने और कुछ अंजाने,
उनसे मिलता जो प्यार,
क्या देगा कोई रिश्तेदार,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

ये प्यार बहुत ही करता है,
और भाव हृदय में भरता है,
बिन्नू का ये मनमीत,
झुमके गाऊं इसके गीत,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो।।

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो Video

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ अकेला मत समझो Video

Browse all bhajans by Upasana Mehta
See also  कर सिंघ सवारी माई लगे प्यारी भुवन विराजे मोरी माँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India