भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन लिरिक्स

Bhole Ke Hatho Mein Hai Bhakto Ki Dor

भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज सावन का महीना।

भोले के हाथों में,
है भक्तो की डोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

मर्जी है इसकी हमको,
जैसे नचाए,
जितनी जरुरत उतना,
जोर लगाए,
ये चाहे जितनी खींचे,
हम काहे मचाए शोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

भोले तुम्हारे जब से,
हम हो गए है,
गम जिंदगानी के,
कम हो गए है,
बंधकर तेरी डोरी से,
हम नाचे जैसे मोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

खिंच खिंच डोरी जो,
संभाला ना होता,
हमको मुसीबत से,
निकाला ना होता,
ये चाहे जितना खींचे,
हम खींचते इसकी ओर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

बनवारी टूटे कैसे,
भक्तो से नाता,
डोर से बंधा है तेरे,
प्रेमी का धागा,
तू रख इसपे भरोसा,
ये डोर नहीं कमजोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

भोले के हाथों में,
है भक्तो की डोर,
किसी को खींचे धीरे,
और किसी को खींचे जोर,
भोले के हाथो में,
है भक्तो की डोर।।

See also  जगन्मात जगदम्बे तेरे जयकारे | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Singer Upasana Mehta

भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन Video

भोले के हाथों में है भक्तो की डोर भजन Video

Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India

Recent Posts