चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है लिरिक्स

Chahe Duniya Kare Ansuna Mere Baba Ne Mujhko Suna Hai

चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जिंदगी प्यार का गीत है।

चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।

जाने कितने ही मुझसे बड़े,
तेरी चौखट पे आके खड़े,
खेल नजरों का है आपकी,
जाने कब और किसपे पड़े,
है गनीमत ये बाबा बड़ी,
तूने सेवा में मुझको चुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।

रास्तों की है परवाह नहीं,
हाथ थामे मेरा तू चले,
संग तेरे सफर का मजा,
चाहे मंजिल मिले ना मिले,
कैसे टूटेंगे क्षण से भला,
मेरे सपनों को तूने बुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।

एक जैसा कभी ना रहा,
वक्त बदला है सबका यहाँ,
जिस जगह पे सचिन आज है,
कल कोई और होगा वहां,
जिंदगी पानी का ताप है,
गर्म ठंडा कभी गुनगुना है,
चाहें दुनियां करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है।।

चाहे दुनिया करे अनसुना,
मेरे बाबा ने मुझको सुना है,
मैं समझता हूँ जितनी तेरी,
ये कृपा उसके लाखों गुना है।।

चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है Video

चाहे दुनिया करे अनसुना मेरे बाबा ने मुझको सुना है Video

See also  भोले के दर से मिलेगा | Lyrics, Video | Shiv Bhajans
Browse all bhajans by Tanushree Vaishnav

Browse Temples in India

Recent Posts