चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन लिरिक्स

Chal Ek Bar Khatu Wale Ke Dwar

चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

चल एक बार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार।।

बिगड़ी बात बनाये,
वो टूटे रिश्ते जोड़े,
वादा करता है जो भी,
उन वादों को ना तोड़े,
डूबों को उबारे,
वो खाली हाथ ना छोड़े,
हारों का बने सहारा,
वो साथ कभी ना छोड़े,
और खाली हाथ ना मोड़े,
होगी ना हार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार।।

श्याम धणी के द्वारे,
आये जो ग़म के मारे,
दर्शन करके बाबा के,
हो जाए वारे न्यारे,
सच्चे मन से जो भी,
बाबा का नाम पुकारे,
उन भक्तों के बाबा भी,
सारे ही काज सँवारे,
और खूब भरे भंडारे,
होगा उद्धार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार।।

खाटू में आते ही,
सब रोग दोष कट जाएँ,
कोई चिंता नहीं सताए,
ग़म के बादल छंट जाएँ,
बाबा के बाणो से,
दुश्मन पीछे हट जाएँ।
बाबा की कृपा से तो,
दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
दुःख दर्द सभी मिट जाएँ,
हो बेडा पार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
तेरी हर मुश्किल का हल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार।।

चल एक बार खाटू वाले के द्वार,
तेरा हर एक काम सफल होगा,
चल एक बार खाटु वाले के द्वार।।

See also  ना जी भर के देखा ना कुछ बात की भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन Video

चल एक बार खाटू वाले के द्वार भजन Video

Browse all bhajans by Sunil Sarvottam

Browse Temples in India