दरबार श्याम के आजा अरदास तू अपनी सुना जा भजन लिरिक्स

दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा,
दुनिया वाले तो,
वक़्त पे पीठ दिखाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरवार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।।

सब सरकार से ऊंची,
सरकारी श्याम की,
सब दरबार से ऊंची,
दरबानी श्याम की,
राजा हो या रंक,
वो शीश झुकाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरवार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।।



श्याम सा ना कोई प्यारा,
पुरे संसार में,
सबकुछ मिल जाता है,
इनके ही प्यार ने,
वो जीत के लौटे,
हार के दर जो आते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरवार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।।



हाथों देते परचा,
तू आके देख ले,
खो ना भरोसा ‘गोलू’,
आजमा के देख ले,
जो इक बार आए,
वो इनके हो जाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरवार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।।



दरबार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा,
दुनिया वाले तो,
वक़्त पे पीठ दिखाते है,
मुश्किल घड़ियों में,
श्याम ही साथ निभाते है,
दरवार श्याम के आजा,
अरदास तू अपनी सुना जा।।

See also  मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर मेरे सांवरे प्यारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India