धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला लिरिक्स

Dhan Dhan Anjani Ka Lala Bajrangbali Matwala

धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बड़ी देर भई नंदलाला।

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
ऐसी सुन्दर दिव्य मूर्ति,
और कहीं पे नाही रे,
तेज बरसता मुख मंडल से,
मंदिर बड़ा निराला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

झांझ नगाड़े बजे द्वार पे,
मंगल गाए शहनाई,
सवामणी का चढ़े चूरमा,
भोग लगे है सुखदाई,
साँचा है दातार जगत में,
प्रभु सालासर बाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

मनोकामना की डोरी प्रभु,
जो बांधे तेरे द्वारे,
भक्त जनो की लाज बचा,
तूने हर संकट है टारे,
सबकी नैया पार करे तू,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

तू जागृत है इस कलयुग में,
मैंने सुना है हे स्वामी,
अंतर्मन की किसे सुनाऊं,
बोलो हे अंतर्यामी,
तू ही संकट मोचन स्वामी,
है मेरा रखवाला रे,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।।

धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला Video

धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला Video

Browse all bhajans by rajendra jain
See also  बड़ी निराली शान भोले की | Lyrics, Video | Shiv Bhajans

Browse Temples in India