दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है लिरिक्स

Diwali Ka Tyohar Hai Jhoom Utha Sansar Hai

दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है लिरिक्स (हिन्दी)

दीवाली का त्यौहार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

कोई आँगन लीप रहा है,
कोई करे पुताई है,
ख़ुशी ख़ुशी सब नारियों ने,
रंगोली सजाई है,
सजे सभी के द्वार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

चौदह बरस के बाद हमारे,
राम अयोध्या आये है,
राज तिलक जब हुआ प्रभु का,
नर नारी हर्षाये है,
गूंजे जय जयकार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

घर की साफ़ सफाई करलो,
लक्ष्मी मैया आएगी,
श्री गणेश भी साथ पधारे,
घर घर खुशियां छाएगी,
धन से भरे भण्डार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

नगर नगर में गांव गांव में,
पटाखों का शोर है,
खुशियों के अनार फूटते,
देखो चारों और है,
मिठाई भी तैयार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

दीवाली का त्यौहार है,
झूम उठा संसार है,
ख़ुशी सभी परिवार है,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है।।

Singer Mukesh Kumar

दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है Video

दीवाली का त्यौहार है झूम उठा संसार है Video

Browse Temples in India