गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार लिरिक्स

Guru Poonam Ka Paavan Aaya Hai Tyohar

गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: सावन का महीना।

गुरु पूनम का पावन,
आया है त्यौहार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारम्बार।।

पावन खुशी का ये,
पर्व है आया,
गुरु देव जी ने अपने,
पास बुलाया,
गुरु कृपा बरसेगी,
जब होएगा दीदार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारम्बार।।

हरि नाम का गुरुवर,
मंत्र जपाते,
प्रभु से मिलने की,
राह बतलाते,
पावन नाम को जपके,
हो जायेगा उद्धार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारम्बार।।

ऋषि मुनि देवों ने,
ये रीत चलाई,
संतों महंतो ने गुरु की,
महिमा गाई,
श्याम यही गुरुमंत्र करेगा,
भवसागर से पार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारम्बार।।

गुरु पूनम का पावन,
आया है त्यौहार,
गुरु चरणों में करना है,
वंदन बारम्बार।।

गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार Video

गुरु पूनम का पावन आया है त्यौहार Video

लेखन / गायन घनश्याम मिढ़ा भिवानी।
संपर्क 9034121523

Browse all bhajans by ghanshyam midha bhavani
See also  नीचे मंदिर बालाजी का ऊपर काली माई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India