हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है लिरिक्स

Hum Shyam Deewano Ka Aaya Tyohar Hai

हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कब तक चुप बैठे।

फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है,
बतलाना है बाबा से,
कितना प्यार है,
तैयार है तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानो का,
आया त्यौहार है।।

ये जोग लगा है कैसा,
कुछ भी ना समझ में आए,
देता है श्याम दिखाई,
नज़रें जिस ओर घुमाए,
दिल श्याम तेरे दीदार,
को हुआ बीमार है,
हाँ तैयार है तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानो का,
आया त्यौहार है।।

मन में ये आज जगी है,
हाथों में ध्वजा ले जाऊं,
मैं तोरण द्वार पहुंचकर,
धूलि माथे से लगाऊं,
फिर हो जाना मेरा भी,
बेड़ा पार है,
तैयार है तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानो का,
आया त्यौहार है।।

पिछले फागण की यादें,
मेरे मन में है ताजा,
तूने फिर हुकुम सुनाया,
आ बेटा खाटू आजा,
बिन श्याम तेरे ना पड़ती,
सचिन की पार है,
हो तैयार है तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानो का,
आया त्यौहार है।।

फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है,
बतलाना है बाबा से,
कितना प्यार है,
तैयार है तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानो का,
आया त्यौहार है।।

हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है Video

हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है Video

See also  तेरी नगरी में आये गियो श्याम Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by ayush piyush

Browse Temples in India