जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ लिरिक्स

Jabse Tum Sang Lau Lagai

जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

जब से तुम संग लौ लगाई,

दोहा रसना पे अगर,
तेरा नाम रहे,
जग में फिर नाम,
रहे ना रहे।
मन मंदिर में,
घनश्याम रहे,
झूठा संसार,
रहे ना रहे।
दिन रेन हरि का,
नाम रहे,
कोई और फिर,
ध्यान रहे ना रहे।
तेरी किरपा का,
अभिमान रहे,
कोई और अभिमान,
रहे ना रहे।

जब से तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण।।

छा गई आँखों में दिल में,
बस तेरी दीवानगी,
तू ही तू बस दे दिखाई,
तू ही तू बस दे दिखाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ।।

बांकी चितवन सांवरी,
मनमोहनी सूरत तेरी,
जबसे दिल में है समाई,
जब से दिल में है समाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ।।

अब तलक है गूंजती,
बांसुरी वो रसमई,
तान जो तुमने सुनाई,
तान जो तुमने सुनाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ।।

ना तमन्ना दौलतों की,
शोहरतों की दास को,
नाम की करते कमाई,
नाम की करते कमाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ।।

See also  सांवरे सुन लो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

जबसे तुम संग लौ लगाई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण,
मेरे राधारमण मेरे राधारमण।।

स्वर चित्र विचित्र जी महाराज।

जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ Video

जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ Video

Browse all bhajans by Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj

Browse Temples in India

Recent Posts