जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है लिरिक्स

Jagran Ki Raat Maiya Aaj Tumhe Aana Hai

जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज : एक तेरा साथ।

जागरण की रात मईया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।

हम सब ने मिलकर के,
दरबार सजाया है,
पधारो शेरोवाली,
तेरे दर पर आकर के,
माँ जोत जलाई है,
माँ आओ जोतावाली,
मां लाल चुनरिया से,
तेरे रूप को सजाया है,
तुम्हे भोग लगाया है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।

बड़े भाव से हमने,
तुमको बुलाया है,
भवानी आओ,
तेरे कदमों में मैया,
सर को झुकाया है,
भवानी आओ ना,
जगराते में आज,
मैया तेरे गुण गाना है,
अरदास लगाना है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।

भक्तों में छाई है,
माँ आज खुशहाली,
शरण में आपके,
मस्ती में झूमे है,
तेरे चरण चूमे है,
कृपा से आपकी,
तेरा दर्शन आज,
मैया हमको भी तो पाना है,
तुम्हे अर्जी लगाना है,
जागरण की रात मैया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।

जागरण की रात मईया,
आज तुम्हें आना है,
जागरण की रात।।

गायक सचिन तिवारी।

जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है Video

जागरण की रात मईया आज तुम्हें आना है Video

Browse all bhajans by Sachin Tiwari
See also  म्हारे शीश पे लगा दो थारी मोर छड़ी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India