जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है लिरिक्स

Jai Jai Hari Hari Gauri Shankar

जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है लिरिक्स (हिन्दी)

जय जय हरि हरि गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है,
राम नाम में समय बिताना,
सच्चा धर्म हमारा है।।

कैलाशी काशी के वासी,
भोला डमरू वाला है,
जटा जुट में गंग विराजे,
अर्द्ध चन्द्रमा न्यारा है,
जय जय हरिहर गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है।।

गले बीच लिपटे है बिषधर,
कानन कुण्डल वाला है,
नाव पड़ी मझधार बीच में,
दिखत नहीं किनारा है,
जय जय हरिहर गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है।।

आँख खोलकर देख रे मनवा,
जग में कौन हमारा है,
सुबह शाम दिन रात रटे तो,
हो कल्याण हमारा है,
जय जय हरिहर गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है।।

अलख निरंजन भव दुःख भंजन,
भक्तो का प्रतिपाला है,
जो ध्यावे इच्छा फल पावे,
पल में करत निहाला है,
जय जय हरिहर गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है।।

जय जय हरि हरि गौरी शंकर,
ईश्वर दीनदयाला है,
राम नाम में समय बिताना,
सच्चा धर्म हमारा है।।

जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है Video

जय जय हरि हरि गौरी शंकर ईश्वर दीनदयाला है Video

See also  माँ गौरा माता है मेरी पिता है भोलेनाथ जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts