कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी लिरिक्स

Kaha Jaoge Banke Bihari

कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी लिरिक्स (हिन्दी)

कहाँ जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

ये भी देखें रंग डार गया री मोपे सांवरा।

आगे आगे है बांके बिहारी,
पीछे पीछे है राधा गोरी,
जाने दूंगी ना तुमको मुरारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।
कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

इक तरफ तो है राधा की टोली,
दूजी ओर तो कान्हा की टोली,
यहाँ दो दो चलेंगी पिचकारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।
कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

गर भागोगे जाने ना दूंगी,
गलियों में तुम्हे घेर लुंगी,
तेरे गुल्चे पे मारू पिचकारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।
कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

पीताम्बर तेरा छीन लुंगी,
साड़ी मैं तुझे पहनाऊँगी,
तुझे नर से बना दूंगी नारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।
कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

कहाँ जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।।

स्वर अलका गोयल।
प्रेषक कमल कांत।

कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी Video

कहाँ जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी Video

Browse all bhajans by Alka Goyal
See also  मेरा श्याम सुन्दर मुख मोड़ Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India