कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो लिरिक्स

Kalyug Ke Tum Avtari Ho

कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तारों का चमकता।

कलयुग के तुम अवतारी हो,
भक्तों के संकट हारी हो,
कहलाते तीन बाण धारी,
करते लीले की सवारी हो।।

महाभारत में बाबा तुमने,
ये खेल गजब दिखलाया था,
दिए भेद वृक्ष के सब पत्ते,
तूने एक ही बाण चलाया था,
हारे के सहारे श्यामधणी,
तुम कहलाते बलशाली हो,
कलयुग के तुम अवतारी हों,
भक्तों के संकट हारी हो।।

मेरा बाबा है फूल बहारों का,
मेरा बाबा है नूर नज़ारों का,
मेरे बाबा के जैसा कोई बाबा नहीं,
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं,
जैसे है चाँद सितारों में,
मेरा बाबा है एक हज़ारों में,
हम जैसे भोले भाले की,
ये दुनिया है श्याम निराले की,
ये दुनिया है श्याम निराले की,
ये दुनिया है खाटू वाले की,
कलयुग के तुम अवतारी हों
भक्तों के संकट हारी हो,
कहलाते तीन बाण धारी,
करते लीले की सवारी हो।।

जिसका ना कोई सहारा हो,
उसके है धणी खाटूवाले,
तेरी नाव अगर डगमगडग हो,
सब छोड़ तू बाबा को ध्याले,
लहराए ऐसी मोरछड़ी,
मिट जाए हरेक बीमारी हो,
कलयुग के तुम अवतारी हों,
भक्तों के संकट हारी हो।।

कलयुग के तुम अवतारी हो,
भक्तों के संकट हारी हो,
कहलाते तीन बाण धारी,
करते लीले की सवारी हो।।

Singer / Writer Mukesh Kumar Meena

कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो Video

कलयुग के तुम अवतारी हो भक्तों के संकट हारी हो Video

See also  राधा कट दी है गलिआं दे मोड़ आज मेरे श्याम ने आना श्याम ने आना घनश्याम ने आना Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Mukesh Kumar Meena

Browse Temples in India