खाटू ही चारो धाम है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
खाटू ही चारो धाम है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

खाटू ही चारो धाम है भजन लिरिक्स

Khatu Hi Charo Dham Hai

खाटू ही चारो धाम है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हनुमान की पूजा से।

हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारो धाम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

हम नाम तेरा लेकर,
मंजिल को बढ़ते है,
कैसी भी हो मुश्किल,
प्रभु हम ना डरते है,
तेरे नाम से बन जाता,
बिगड़ा हर काम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

ये बाग तुम्हारा है,
तेरी फुलवारी है,
तू सेठ हमारा है,
हम तेरे पुजारी है,
तेरे नाम से ही बाबा,
अपना सम्मान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

तेरी कृपा है श्याम,
मुझे कमी नही है श्याम,
मुझे और किसी की अब,
परवाह नही है श्याम,
एक श्याम नाम से जीवन,
अपना आसान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

कोई अच्छे कर्म मेरे,
ऐसा दरबार मिला,
जहाँ झुकती सारी दुनिया,
मुझे उनका प्यार मिला,
गोदी में बिठा के रखते,
यहाँ श्याम को श्याम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारो धाम है,
अपने लिये तो,
खाटू ही चारों धाम है,
हम सेवादारों की तो,
तुमसे पहचान है।।

See also  हम दोनों को वो मिल जाये जिसको जो दरकार Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Watch Here

खाटू ही चारो धाम है भजन Video

खाटू ही चारो धाम है भजन Video

https://www.youtube.com/watch?v=lRDN8TyyDU4
Browse all bhajans by Shyam Singh Ji Chouhan

Browse Temples in India

Recent Posts