खुशबु माटी की | Lyrics, Video | Khatu Shyam Bhajan

खुशबु माटी की लिरिक्स (हिन्दी)

काम मेरा एक खाटू वाले, अगले जन्म में कर देना
मेरे तन को खाटू की माटी से बाबा रच देना ||

रहूँ जहां भी दुनिया में , तेरी याद सताती रहे
खाटू की माटी की खुशबु, तन से मेरे आती रहे
बना रहे ये प्रेम हमारा, रिश्ता पावन कर देना ,
मेरे तन ……..

इस माटी में रम जाऊं मै, इतनी रहम बरसाओ ना
इस माटी को श्याम प्रेमी की , चरणधूल बनवाओ ना,
किसी तरह भी माटी को अपनी चौखट पर रख देना ,
मेरे तन …

श्याम मेरे हर काम से पहले, नाम तेरा हर बार रटूं
तेरी चौखट पर मै आकर, दिल की सारी बात करूँ,
झुका रहे मेरा सर तेरा पथ पे, इतनी किरपा कर देना,
मेरे तन …….

औकात नहीं मेरी कुछ कहने की, कैसे तेरा गुणगान करूँ,
तेरे पथ पर चल पड़ा हूँ, क्यूँ किसी की आस करू,
सिवा तेरे, ना कोई है मेरा, काम मेरा इक कर दो ना,
मेरे तन ………

आरज़ू आखिर इस जीवन की, तूमको श्याम बता डाली
गौरव के हाथों से लिखाकर शरेआम प्रभू गा डाली,
निगाह प्रेम की अपनी बाबा इस राजू पे कर देना
मेरे तन ……

खुशबु माटी की Video

एक गुजारिश श्री श्याम से | अगला जन्म | खुशबु माटी की || singer – raju || shree shyam new bhajan 2023

Singer — Rajiv Garg
Lyrics — Gaurav Gandhi & Rajiv
Music — S.S. Music Studio
M. 9034235200, 7988977751
Video Created By – Khatu Creation

Browse Temples in India