मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है लिरिक्स

Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai

मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है लिरिक्स (हिन्दी)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,
दुनिया से सुना है तू,
हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मै हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।।

मैं रात अमावस की,
तुम सुख का सवेरा हो,
तेरे बिन सुनता नहीं,
कोई दुःख मेरा हो,
कोई दुःख मेरा हो,
तू सुनता है सबकी,
मुझसे क्यों किनारा है,
दुनिया से सुना है तू,
हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मै हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।।

ये कैसा बंधन है,
ये कैसा नाता है,
हर पल तू यादों में,
आता और जाता है,
आता और जाता है,
तेरी सांवरी सूरत को,
अब मन में उतारा है,
दुनिया से सुना है तू,
हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मै हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।।

दुनिया की खा ठोकर,
दर तेरे आया हूँ,
सर पर अब हाथ धरो,
मैं बहुत सताया हूँ,
मैं बहुत सताया हूँ,
‘प्रवीण’ का तेरे बिन,
पलभर ना गुज़ारा है,
दुनिया से सुना है तू,
हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मै हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।।

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,
दुनिया से सुना है तू,
हारे का सहारा है,
हारे का सहारा है,
मै हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है।।

See also  मैं सब कुछ हार के बाबा Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है Video

मैं हार गया जग से अब तुमको पुकारा है Video

Browse all bhajans by Surpreet Sunny

Browse Temples in India

Recent Posts