मैं तेरा दास हो गया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं तेरा दास हो गया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स

Main Tera Das Ho Gaya

मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तू पहचान बन गया।

कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,
आ गया बाबा अब तेरे धाम,
तू सुने ना सुने तेरा काम,
मैं तेरा दास हो गया,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

दूजा ना कोई जग में हमारा,
रोते हुए मैंने तुझको पुकारा,
नैया का मेरी तू ही किनारा,
हारे को बाबा दे दो सहारा,
आके संभालो मुझको हे दाता,
रखले तू अब मुझे तेरे पास,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

मेरा ये जीवन तू ही संभाले,
बीच भवर से तू ही निकाले,
डूब रहा हूँ मुझको बचा ले,
चरणों में तेरे मुझको बिठा ले,
दीनो के दाता हारे के साथी,
ऐसे ना कर मुझे तू निराश,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

सेवक तेरे दर पे खड़ा है,
बालक तेरा ज़िद पे अड़ा है,
हर्ष तुम्हारा नाम बड़ा है,
मुझको तुमसे काम पड़ा है,
तू ना सुने तो कौन सुनेगा,
कर ज़रा पूरी तू मेरी आस,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,
आ गया बाबा अब तेरे धाम,
तू सुने ना सुने तेरा काम,
मैं तेरा दास हो गया,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

मैं तेरा दास हो गया भजन Video

मैं तेरा दास हो गया भजन Video

See also  मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Mukesh Bagda

Browse Temples in India

Recent Posts