मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन लिरिक्स

Mera Shyam Sarkar Bada Sona

मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरा यार दिलदार बड़ा।

सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको।।

बागों का हर फूल तेरे,
गजरे में समाया,
गहरा गहरा कजरा किसने,
आँखों में लगाया,
नज़र कहीं ना लग जाए,
मैं ले लूँ तेरी बलैया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।।

मोर मुकुट माथे पे तेरे,
हाथों में मुरलिया,
सांवरी सूरत पे दिल,
दीवाना है है सांवरिया,
चितवन तेरी जादूगारी,
बांकी अदा निराली,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।।

एक तो ये श्रृंगार,
ऊपर से तेरी मुस्कान रे,
तेरी इस अदा पे हाये,
दिल मेरा कुर्बान रे,
सौरभ मधुकर श्याम मैं,
तुझ पर जाऊं वारि वारि,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोना,
मैं देखूं बार बार तुझको।।

सांवरिया सेठ तुझको,
किसने सजाया,
अम्बर से चाँद जैसे,
धरती पे आया,
मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा,
मैं देखूं बार बार तुझको।।

Saurabh & Keshav Madhukar

मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन Video

मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन Video

Browse all bhajans by Keshav MadhukarBrowse all bhajans by Saurabh Madhukar
See also  प्रेम तुम्हारा हमको झुंझुन खींच लता है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts