मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन लिरिक्स

Mere Baba Mere Mahakal

मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन लिरिक्स (हिन्दी)

देवों के महादेव है,
कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।

विनती यही है बाबा,
कृपा बनाए रखना,
मतलब की है यह दुनिया,
यहां कोई नहीं अपना,
माता पिता तुम ही हो,
मैं हूं तुम्हारा लाल,
मुझको गले लगा कर,
रखना मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।

झूठी है सारी दुनिया,
सच्चा है तेरा द्वारा,
तेरे सिवा ए बाबा,
कोई नहीं हमारा,
आए जो कोई संकट,
तो देना उसे टाल,
पल-पल गिराती दुनिया,
बस लेना तू संभाल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।

तुमने दिया है जीवन,
तुमने दी जिंदगानी,
तुम से जुड़ी हुई है,
मेरी यह सब कहानी,
दर्शन को तेरे बाबा,
तरसे यह तेरा लाल,
स्वामी हो सारे जग के,
शंभू बड़े दयाल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।

देवों के महादेव है,
कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।

See also  दूल्हा बने है महाकाल राजा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Sunny Albela
Upload Sunil Raikwar

मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन Video

मेरे बाबा मेरे महाकाल भजन Video

Browse all bhajans by sunny albela

Browse Temples in India

Recent Posts