मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए लिरिक्स

Mujhe Khatu Bula Lijiye Darde Dil Ki Dava Dijiye

मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दर्दे दिल की दवा दीजिए।

दर्द-ए-दिल की दवा दीजिए,
दर्द-ए-दिल की दवा दीजिए,
मेरे बाबा,
मुझे खाटू बुला लीजिये,
मेरे बाबा,
मुझे खाटू बुला लीजिए।।

ज़ख्म दुनिया ने मुझको,
दिए कितने सारे,
ज़ख्म दुनिया ने मुझको,
दिए कितने सारे,
आप मरहम लगा दीजिये,
मेरे बाबा,
आप मरहम लगा दीजिये,
मुझें खाटू बुला लीजिए।।

गिर ना जाऊं कहीं,
राह में चलते चलते,
गिर ना जाऊं कहीं,
राह में चलते चलते,
अपना दामन थमा दीजिए,
मेरे बाबा,
अपना दामन थमा दीजिए,
मुझें खाटू बुला लीजिए।।

आंसुओं के वजन से,
दबा जा रहा हूं,
आंसुओं के वजन से,
दबा जा रहा हूं,
बोझ दिल का हटा दीजिये
मेरे बाबा,
बोझ दिल का हटा दीजिये,
मुझें खाटू बुला लीजिए।।

हारता ही रहा,
जिंदगी से हमेशा,
हारता ही रहा,
जिंदगी से हमेशा,
आप आकर जिता दीजिए,
मेरे बाबा,
आप आकर जिता दीजिए,
मुझें खाटू बुला लीजिए।।

दर्द-ए-दिल की दवा दीजिए,
दर्द-ए-दिल की दवा दीजिए,
मेरे बाबा,
मुझे खाटू बुला लीजिये,
मेरे बाबा,
मुझे खाटू बुला लीजिए।।

मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए Video

मुझे खाटू बुला लीजिये दर्दे दिल की दवा दीजिए Video

Singer Raj Pareek Ji

Browse all bhajans by raj pareek
See also  मैंने जिंदगी गुजारी प्रभु दान करते करते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts