ना फूलों का हार ना आरती का थार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ना फूलों का हार ना आरती का थार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना फूलों का हार ना आरती का थार लिरिक्स

Na Fulon Ka Haar Na Aarti Na Thar

ना फूलों का हार ना आरती का थार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ना कजरे की धार।

ना फूलों का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

मैं जानता नही हूँ,
पूजा है कैसे होती,
स्वीकार करना स्वामी,
श्रद्धा के निर्मल मोती,
तू विधाता तू ही दाता,
तुझे मै क्या दू करतार,
ना फूलो का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

तेरा नाम सच्चा सौदा,
तेरा ध्यान सुख की धारा,
तेरी वंदना के आगे,
फीका लागे जग सारा,
तेरी साधना आराधना,
जीवन का है श्रृंगार,
ना फूलो का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

तेरा दिल दया का सागर,
एक बूंद का मै प्यासा,
तू ही समझ सकता है,
हर दिल की मुख भाषा,
इस मन की निर्धन की,
सुन लेना करुण पुकार,
ना फूलो का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।


नाचे सदा अधरों पे,
मुस्कान तेरे वर से,
विश्वास का ये धागा,
बांधा है तेरे दर से,
ना ये टूटे ना ये छूटे,
अब गजेसिंह से द्वार,
ना फूलो का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

ना फूलों का हार,
ना आरती का थार,
ना लाया कुछ उपहार,
केवल मेरा वंदन लो,
केवल मेरा वंदन लो।।

See also  आरती अवध बिहारी की दयामयी जनकदुलारी की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना फूलों का हार ना आरती का थार Video

ना फूलों का हार ना आरती का थार Video

Browse all bhajans by Aman Saraf

Browse Temples in India