नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास लिरिक्स

Nakoda Ke Bhairav Dev Ji Main Aaya Tere Paas

नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास लिरिक्स (हिन्दी)

नाकोड़ा के भैरव देव जी,
मैं आया तेरे पास,
मन की मुरादे होगी पूरी,
है पक्का विश्वास है,
साँचा तेरा दरबार,
अर्जी सुनलो ओ सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

तर्ज कोई कहे तू काशी में।

झूठे जग की झूठी माया,
छोड़ तेरी चौखट पे आया,
पुण्य प्रबल है मेरे दादा,
आज तुम्हारा दर्शन पाया,
जब हुआ मुझे तेरा दीदार,
स्वप्न्न हुआ मेरा साकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

जिसने लिया है तेरा नाम,
उनके बन गये सारे काम,
बनके पुजारी तेरे दादा,
नाम रटे वो आठो याम,
लुटा रहा बनके दातार,
भक्तो के भरता भंडार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

अपना बालक जानके दादा,
दो मुझको ऐसी सोगात,
साया बनके साथ रहे तू,
कभी न छुटे मेरा साथ,
दिलबर छोटी दरकार,
कैलाश की सुन ले सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

नाकोड़ा के भैरव देव जी,
मैं आया तेरे पास,
मन की मुरादे होगी पूरी,
है पक्का विश्वास है,
साँचा तेरा दरबार,
अर्जी सुनलो ओ सरकार,
चरणों मे बिठाके दादा,
मुझपे लूटाना अपना प्यार,
मेरे देवा भैरु देवा,
मेरे देवा भैरु देवा।।

See also  बीती जाए रे उमरिया भजन बिना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास Video

नाकोड़ा के भैरव देव जी मैं आया तेरे पास Video

Browse all bhajans by Kailash Rathore

Browse Temples in India

Recent Posts