पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन लिरिक्स

Poonam Ka Mela Ye Dada Jab Jab Bhi Aata Hai

पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बाबुल का ये घर।

पूनम का मेला ये,
दादा जब जब भी आता है,
नाकोडा जी जाने को,
मेरा मन ललचाता है,
पूनम का मेला यें,
दादा जब जब भी आता है।।

दादा तेरे मंदिर में,
भक्तो की है लगती कतार,
दूर दूर से आते है,
तेरे दर्शन को नर और नार,
किस्मतवाला है,
जो मेवानगर जाता है,
पूनम का मेला यें,
दादा जब जब भी आता है।।

प्रभु पारस के दरबार में,
रंग भक्ति का बरसता है,
प्रभु पारस के संग संग में,
डमरू वाला भी सजता है,
है ये निराला दरबार,
जहाँ संसार झुकता है,
पूनम का मेला यें,
दादा जब जब भी आता है।।

टुकलिया परिवार की,
दादा विनती तुम सुन लेना,
तेरे दरबार आते रहे,
बस इतनी कृपा करना,
दिलबर नितिन का तो,
तुमसे गहरा ये नाता है,
पूनम का मेला यें,
दादा जब जब भी आता है।।

पूनम का मेला ये,
दादा जब जब भी आता है,
नाकोडा जी जाने को,
मेरा मन ललचाता है,
पूनम का मेला यें,
दादा जब जब भी आता है।।

पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन Video

पूनम का मेला ये दादा जब जब भी आता है नाकोड़ा जी भजन Video

See also  हे मोहनखेड़ा महाराजा श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक नितिन जैन विजयनगर।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Nitin Jain

Browse Temples in India

Recent Posts