भोला भाला मुखड़ा चाँद सा सोणा है देख के महके दिल का कोना कोना है

भोला भाला मुखड़ा चाँद सा सोणा है
देख के महके दिल का कोना कोना है
सौ सौ बार ये नैना इसे निहारे,फिर भी ये दिल ना भरे
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी

मुखड़े पे है सूरज की लाली,
माथे पे है बिंदिया निराली,
आँखे तो ज्यूँ अमृत की प्याली
हांथो में है मेंहदी की लाली,
लाखो में एक है मेरी माँ….
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी

तारों जड़ी चुनड़ी है सर पे
गजरों से ये दरबार महके 
आई सोलह सिणगार करके
बचके रहे माँ बुरी नजर से
वारी वारी जाऊं मैं तुझपे माँ…
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी

दिल में तेरी सूरत बसाऊँ,
दर्शन तेरा पल-पल मैं पाऊँ,
”सोनू” हुआ तेरा दीवाना,
खुशियों का माँ तू है खजाना,
रहना मेरे साथ तू माँ सदा…
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी

भोला भाला मुखड़ा चाँद सा सोणा है
देख के महके दिल का कोना कोना है
सौ सौ बार ये नैना इसे निहारे,फिर भी ये दिल ना भरे
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी

See also  अनेकता में एकता विशेषता हमारी है | Lyrics, Video | Patriotic Bhajans

Browse Temples in India