साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन लिरिक्स

Sath Dena Mera Har Baar Sanware

साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

साथ देना मेरा हर बार सांवरे,
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे,
साथ देना मेरा।।

मैंने दुनिया को ठुकरा दिया है,
नाम जब से तेरा ले लिया है,
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी,
मुझको हरपल मिले तेरा प्यार सांवरे,
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे,
साथ देना मेरा।।

श्याम तुमको है अपना बनाया,
छवि तेरी को दिल में बसाया,
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी,
अब नैया लगाओ मेरी पार सांवरे,
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे,
साथ देना मेरा।।

दिल ये लगता नहीं है कहीं पे,
आसमा में भी तू है ज़मी पे,
मेरे श्याम सांवरे मेरे श्याम धणी,
इक नज़र तो मुझे भी निहार सांवरे,
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे,
साथ देना मेरा।।

साथ देना मेरा हर बार सांवरे,
मैंने माना तुम्हे अपना यार सांवरे,
साथ देना मेरा।।

साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन Video

साथ देना मेरा हर बार सांवरे भजन Video

Browse all bhajans by Vinit Rajvanshi
See also  श्याम का खजाना लूट रहा रे भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts