सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की लिरिक्स

Setho Ki Kya Kare Naukri

सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की लिरिक्स (हिन्दी)

सेठों की क्या करे नौकरी,
करले चाकरी बाबा की,
मेरे श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की,
श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की।।

भक्तों की भर्ती चालु,
तू क्यों कर देर लगाए,
आगे पीछे हो सकता पर,
एक दिन नम्बर आए,
चिंता सारी मिट जाएगी,
लूण तेल और आटा की,
मेरे श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की,
श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की।।

नित नियम से दर्शन पाना,
रे सुन लख्खा नादान,
गर नाना करोगे भैया,
तो हो जासी नुकसान,
बड़े नफे का सौदा है ये,
बात नहीं कोई घाटा की,
मेरे श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की,
श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की।।

कवे हर्ष तू चंद दिनों में,
फिर परमानेंट हो जाए,
मेरे श्याम धणी का जग में,
तू सर्वेंट कहाए,
तने बिड़ला की दरकार नहीं,
तने नहीं जरुरत टाटा की,
मेरे श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की,
श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की।।

सेठों की क्या करे नौकरी,
करले चाकरी बाबा की,
मेरे श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की,
श्याम के जैसा सेठ ना कोई,
करले नौकरी बाबा की।।

See also  चाहे हार हो चाहे जीत हो तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो चाहे हार हो चाहे जीत हो तेरे चरणों में भजन लिरिक्स

Singer Lakhbir Singh Lakkha Ji

सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की Video

सेठों की क्या करे नौकरी करले चाकरी बाबा की Video

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts