श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे लिरिक्स

Shri Shyam Se Mila De Mujhko Bhi Pyari Radhe

श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज दीवाना तेरा आया।

श्री श्याम से मिला दे,
मुझको भी प्यारी राधे।

दोहा राधे दिखती श्याम में,
और राधे में श्याम,
कृष्ण मिलन की आस हो,
तो ले राधे को नाम।

श्री श्याम से मिला दे,
मुझको भी प्यारी राधे,
मुझे प्रेम तू सीखा दे,
बरसाने वाली राधे,
श्री श्याम से मिला दें,
मुझको भी प्यारी राधे।।

रग रग में सांवरे के,
बहती है लहू बन के,
कृष्णा के दिल में राधे,
धड़कन के जैसे धड़के,
छवि श्याम की दिखा दे,
ओ प्यारी प्यारी राधे,
श्री श्याम से मिला दें,
मुझको भी प्यारी राधे।।

जिनके ह्रदय में जलती,
राधे नाम की ज्योति,
श्री श्याम की कृपा से,
उनकी तो विजय होती,
सबको भजन सीखा दे,
वृषभान लाली राधे,
श्री श्याम से मिला दें,
मुझको भी प्यारी राधे।।

जय जय राधे राधे बोलो
जय जय राधे राधे श्याम।

श्री श्याम से मिला दें,
मुझको भी प्यारी राधे,
मुझे प्रेम तू सीखा दे,
बरसाने वाली राधे,
श्री श्याम से मिला दें,
मुझको भी प्यारी राधे।।

Singer Ishrat Jahan

श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे Video

श्री श्याम से मिला दे मुझको भी प्यारी राधे Video

Browse all bhajans by Ishrat Jahan
See also  लेके हाथो में निशान चलो चले खाटू धाम | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts