श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया लिरिक्स

Shringar Gajab Hai Thara

श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ये चाँद सा रोशन चेहरा।

ये मुखड़ा प्यारा प्यारा,
श्रृंगार गजब है थारा,
ये मिले है नैना जबसे,
दिल लगता नहीं कहीं म्हारा,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया।।

शौक़ीन है ये सजने के,
आज बनड़ा इन्हे बनाया,
चुन चुन कर सब बागों के,
फूलों से इन्हे सजाया,
फूलों से इन्हे सजाया,
ऊपर से इतर लगाए,
सारा आलम महकाए,
काजल को टीको लगा दूँ,
कहीं नज़र नहीं लग जाए,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया।।

सजधज कर लीले चढ़कर,
भक्तों के घर ये जाए,
मिट जाए कष्ट सभी के,
जब मोरछड़ी लहराए,
जब मोरछड़ी लहराए,
तुम्हे देख के सबकुछ भूलें,
जब चरण तुम्हारे छू ले,
थारा प्रेमी ये चाहे,
थारी बाहों में झूले,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया।।

ये रंग बदलकर पहने,
बागे है न्यारे न्यारे,
नैना इनके कजरारे,
और मुकुट भी चमका मारे,
और मुकुट भी चमका मारे,
ये बाबा शीश का दानी,
देखो अमर है इनकी कहानी,
हारे का ये है सहारा,
कहे राधिका सब जग जानी,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया।।

ये मुखड़ा प्यारा प्यारा,
श्रृंगार गजब है थारा,
ये मिले है नैना जबसे,
दिल लगता नहीं कहीं म्हारा,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया,
तारीफ़ करूँ क्या उसकी,
जिसने तुम्हे सजाया।।

श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया Video

श्रृंगार गजब है थारा तारीफ़ करूँ क्या उसकी जिसने तुम्हे सजाया Video

See also  मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by radhika thakur

Browse Temples in India