तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स

Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhaunga

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स (हिन्दी)

विश्वास तू कर मुझपे,
तुझे जीत दिलाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मैं,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।।

सुख दुःख तो जीवन में,
आएंगे जाएंगे,
कभी तुझे हसाएंगे,
कभी तुझे रुलायेंगे,
तू चिंतन कर मेरा,
मैं चिंता मिटाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मै,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।।

दुनिया क्या कहती है,
इससे तू ना डरना,
बस नेक नियत से तू,
हर एक करम करना,
तू प्रेम बढ़ा मुझसे,
मैं प्रेम लुटाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मै,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।।

तू सौंप दे सब मुझको,
इतना सा कहना मान,
मेरी राह पे चलता चल,
हो जायेगा कल्याण,
भजनों से कर मोहित,
अनमोल बनाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मै,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।।

विश्वास तू कर मुझपे,
तुझे जीत दिलाऊंगा,
तेरे एक कदम पर मैं,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।।

Singer Babli Sharma

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा Video

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा Video

Browse all bhajans by Babli Sharma
See also  Shri Krishna Bhajan I Mai Bankar Mor Rangeela

Browse Temples in India

Recent Posts