तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन लिरिक्स

Teri Kripa Ka Koi Chhor Nahi Parshva Bhairav Bhajan

तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरी माँ के बराबर।

झुमें है गगन धरती ये पवन,
झूमे मेरा मन दर पे तेरे,
पहाड़ो में बना मंदिर ये तेरा,
ओ पार्श्व भैरव दादा मेरे,
ओ मेवानगर के महाराजा,
कोई तुमसा जग में और नहीं,
तेरी कृपा का कोई छोर नही,
जब सर पे है मेरे हाथ तेरा,
तो क्यो जाँऊ में ओर कही,
तेरी कृपा का कोई छोर नही।।

डाला है खुशियो ने डेरा,
आया है जीवन मे सवेरा,
कर दिए है रोशन मेरे रास्ते,
कोई गम न कोई फिकर है,
तेरी मुझपे जो ये नजर है,
सब कुछ लूटाऊँ तेरे वास्ते,
तू ही तो है संसार मेरा,
बस तू ही है आधार मेरा,
हर काम हुआ मेरा दादा,
पूरा हुआ तेरा वादा,
कैसे करूँ दादा तेरा शुक्रिया,
साया बनकर जो संग चले,
ऐसा साथी कोई और नही,
तेरी कृपा का कोईं छोर नही,
जब सर पे है मेरे हाथ तेरा,
तो क्यो जाँऊ मैं और कही,
तेरी कृपा का कोईं छोर नही।।

तन में पारस मन में पारस,
देखु जिधर भी उधर है पारस,
भा गया वो वामा का लाला,
कलयुग के है जो अवतारी,
भेरूजी है समकित धारी,
भेरू देव डमरू वाला,
दिलबर करले ऐसी युक्ति,
मिल जाये मुझे इनकी भक्ति,
भक्ति करते करते पाऊँ मुक्ति,
सुख वैभव से भरदे झोली,
दातार ऐसा कोई ओर नही,
तेरी कृपा का कोईं छोर नही,
जब सर पे है मेरे हाथ तेरा,
तो क्यो जाँऊ मैं और कही,
तेरी कृपा का कोईं छोर नही।।

See also  पट्ट खोल तू दर्श करा दे रे नाकोड़ा भैरव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

झुमें है गगन धरती ये पवन,
झूमे मेरा मन दर पे तेरे,
पहाड़ो में बना मंदिर ये तेरा,
ओ पार्श्व भैरव दादा मेरे,
ओ मेवानगर के महाराजा,
कोई तुमसा जग में और नहीं,
तेरी कृपा का कोई छोर नही,
जब सर पे है मेरे हाथ तेरा,
तो क्यो जाँऊ में ओर कही,
तेरी कृपा का कोई छोर नही।।

गायक वैभव बाघमार बालोतरा।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन Video

तेरी कृपा का कोई छोर नही पार्श्व भैरव भजन Video

Browse all bhajans by vaibhav bagmar

Browse Temples in India