तुझसे मिलने दादा मैं नाकोड़ा आ रहा हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुझसे मिलने दादा मैं नाकोड़ा आ रहा हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Get ready to groove to the rhythmic beats of Nakoda Aa Rha Hu, a vibrant song that will take you on a musical ride. Sung by the talented Deepak Rao, this song is a beautiful creation with music composed by Hitesh Panwar. The video is captured by Bhagwan Sundesha as the Director of Photography, and edited by Om Choudhary. The song is produced by Deepak Rao himself.

Let the energetic vibes of this song get you moving!

तुझसे मिलने दादा मैं नाकोड़ा आ रहा हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

हौले हौले दुनिया से मैं,
दूर जा रहा हूँ,
तुझसे मिलने दादा मैं,
नाकोड़ा आ रहा हूँ।।

स्वर्ग से सुन्दर,
दादा दर तेरा है,
आकर मुझे चैन,
मिलता यहां है,
देखु तुझे तो,
देखता ही जाऊं,
चांद से भी प्यारा दादा,
चेहरा तेरा है,
जो भी मैने चाहा था,
सब कुछ मैं पा रहा हूँ,
तुझ से मिलने दादा मै,
नाकोड़ा आ रहा हूँ।।

नाकोड़ा का दर तो सारे,
जग में न्यारा है,
डमरू वाला भेरू अपने,
भगतो का प्यारा है,
दादा तेरी मूर्त को,
आँखों में बसाऊ,
जब भी आँख खोलू तेरे,
दर्शन मै पाऊ,
पार्श्व भैरव के नाम की माला,
जपते जा रहा हूँ,
तुझ से मिलने दादा मै,
नाकोड़ा आ रहा हूँ।।

दीपक ओ दादा,
तेरे गुण है गाता,
चरणों में तेरे दादा,
सर को झुकाता है,
इतनी कृपा दादा,
बस तेरी पाऊ,
तेरे दर पे अपनी,
सारी जिंदगी बिताऊ,
तेरे नाम की महिमा गाके,
भव से पार जा रहा हूँ,
तुझ से मिलने दादा मै,
नाकोड़ा आ रहा हूँ।।

See also  आज मोरे घर श्याम आये | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

हौले हौले दुनिया से मैं,
दूर जा रहा हूँ,
तुझसे मिलने दादा मैं,
नाकोड़ा आ रहा हूँ।।

तुझसे मिलने दादा मैं नाकोड़ा आ रहा हूँ Video

तुझसे मिलने दादा मैं नाकोड़ा आ रहा हूँ Video

Song Credits:

  • Song: Nakoda Aa Rha Hu
  • Singer: Deepak Rao
  • Music: Hitesh Panwar
  • DOP: Bhagwan Sundesha
  • Editor: Om Choudhary
  • Producer: Deepak Rao
Browse all bhajans by Deepak rao

Browse Temples in India

Recent Posts