तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा लिरिक्स

Tum Ho Prabhu Mere Aur Main Hun Prabhu Tumhara

तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज छूकर मेरे मन को।

तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही ईशारा,
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।।

तूने ही खिलाई है,
जीवन की बगिया,
जीवन की बगिया,
तू ना होता मुरझाती,
मन की ये कलियाँ,
मन की ये कलियाँ,
तेरे ही दम पे,
पलता परिवार हमारा,
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।।

तू जो मुझे ना मिलता,
तड़पाता ये जहान,
तड़पाता ये जहान,
आज जो प्यार मिला,
मिलता वो प्यार कहाँ,
मिलता वो प्यार कहाँ,
किस्मत तूने बदली,
और बदल गया जग सारा,
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।।

इतनी कृपा कर दो,
भटकु ना मैं कभी,
भटकु ना मैं कभी,
टूट ना जाए प्रभु,
जोड़ी जो तूने कड़ी,
जोड़ी जो तूने कड़ी,
जीवन फिर से भले ही,
मिले ना मुझको दोबारा,
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।।

तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही ईशारा,
तुम हों प्रभु मेरे,
और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा।।

Singer Sanjay Mittal Ji

तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा Video

तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा Video

See also  जब जब धरा पे संकट कोई आता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Sanjay Mittal

Browse Temples in India

Recent Posts