यही बस आस है जनम की प्यास है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
यही बस आस है जनम की प्यास है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

यही बस आस है जनम की प्यास है भजन लिरिक्स

Yahi Bas Aas Hai Janam Ki Pyas Hai

यही बस आस है जनम की प्यास है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मुकुट सिरमौर का।

यही बस आस है,
जनम की प्यास है,
सांवरे यार का,
दरश मोहे मिल जाए,
रंगीले यार का,
दरश मोहे मिल जाए।।

आया मैं द्वार तेरे,
ज़माने को खो कर,
बीते है सावन नैना,
आंसुओं से धो कर,
यही अभिलाष है,
ये जब तक साँस है,
सांवरे यार का,
दरश मोहे मिल जाए,
रंगीले यार का,
दरश मोहे मिल जाए।।

छोड़े जमाना मुझे,
तुम नहीं छोड़ना,
मोड़े जमाना मुख,
तुम नहीं मोड़ना,
मेरा विश्वास है,
ये जब तक साँस है,
सांवरे यार का,
दरश मोहे मिल जाए,
रंगीले यार का,
दरश मोहे मिल जाए।।

सांवरी सूरत पे मैं,
वारि गिरधारी,
पलके बिछाए टेरू,
बाट तिहारी,
तू दिल के पास है,
बावरा दास है,
सांवरे यार का,
दरश मोहे मिल जाए,
रंगीले यार का,
दरश मोहे मिल जाए।।

यही बस आस है,
जनम की प्यास है,
सांवरे यार का,
दरश मोहे मिल जाए,
रंगीले यार का,
दरश मोहे मिल जाए।।

यही बस आस है जनम की प्यास है भजन Video

यही बस आस है जनम की प्यास है भजन Video

Browse all bhajans by Dheeraj Bawra
See also  ओ श्याम तेरी बंसी की है मतवारी रे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts