बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है लिरिक्स

Bam Bhole Hamara Naara Hai Garibo Ka Sahara Hai

बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ये बंधन तो प्यार का।

गंगा जल धार चढ़ा के,
भोले की किरपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुह माँगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।

जटाजूट मृगछाला,
अंग विभूति रमाए,
गले हार सर्पों का,
प्रभु महादेव कहलाए,
माँ पार्वती के प्यारे,
है दीन दुःखी के सहारे,
बम भोले हमारा नारा हैं,
गरीबों का सहारा है।।

भीषण विष की ज्वाला से,
जब तीन लोक थर्राए,
सब संताप मिटाया,
प्रभु नील कंठ कहलाए,
सब देव मुनि गुण गाए,
मानव दानव हर्षाए,
बम भोले हमारा नारा हैं,
गरीबों का सहारा है।।

भूतों के संग रहता,
नंदी की असवारी,
नैन तीसरा खोले,
जब हो दुष्टों की बारी,
जब डम डम डमरू बाजे,
तब छम छम शंभु नाचे,
बम भोले हमारा नारा हैं,
गरीबों का सहारा है।।

श्याम परिवार की अर्जी,
गौर जरा कर लेना,
जब भी तुम्हें पुकारें,
नाथ कृपा कर देना,
ये मगन तेरा गुण गाए,
सारी दुनिया को बताए,
बम भोले हमारा नारा हैं,
गरीबों का सहारा है।।

गंगा जल धार चढ़ा के,
भोले की किरपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुह माँगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।

बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है Video

बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है Video

See also  जय महाकाल जय महाकाल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Shivang Sharma
Upload By Shreyansh Lohia
9453360621

Browse all bhajans by Shivang Sharma

Browse Temples in India