आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है लिरिक्स

Aaj Baba Ki Kirpa Se Hame Deedar Hua Hai

आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: आज कहना जरुरी है।

आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है।

दोहा श्याम तेरी मोहनी मूरत,
खींचे मन तेरी ओर,
मेरा ये मन तेरा हो गया,
मेरा चले ना इस पर जोर।

आज बाबा की कृपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।

तेरे नाम की प्यारे,
मस्ती में डूबे,
तेरा दर्श पाने को,
भक्ति में डूबे,
मेरे नैनो में तेरे,
दर्शन की आशा,
दर्शन दिखाना,
ना करना निराशा,
आता रहूं तेरी,
चौखट पे प्यारे,
देखूं सदा तेरे,
दर के नजारे, हो,,
बिन तेरे अधूरा ये,
मेरा संसार हुआ है,
मेरा संसार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।

जमाने से नाता,
अब तोड़ ले हम,
झूठी ये दुनिया से,
मुँह मोड़ ले हम,
चलो खाटू वाले के,
चरणों में सारे,
बनते है वो,
हारे के सहारे,
सारी दुनिया है,
दर्शन की प्यासी,
ज्योति बनी तेरे,
चरणों की दासी, हो,,
तेरे चरणों की धूली से,
मेरा उद्धार हुआ है,
मेरा उद्धार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।

See also  कान्हा आयेगे तो मुरली भी भ्जाये गे जरुर | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

आज बाबा की किरपा से,
हमें दीदार हुआ है,
हमें दीदार हुआ है,
खाटू वाले की चौखट से,
हमें भी प्यार हुआ है,
हमें भी प्यार हुआ है।।

आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है Video

आज बाबा की कृपा से हमें दीदार हुआ है Video

Browse all bhajans by Jyoti Pal
Scroll to Top