तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ लिरिक्स

Teri Kripa Se Hi Main Gun Tere Gata Hun

तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

तेरी कृपा से ही,
मैं गुण तेरे गाता हूँ,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूँ।।

दीनो का बंधु है,
हारे का साथी है,
हर बुझते दीपक की,
तू ही तो बाती है,
अपने दिल की बाते,
बस तुम्हे सुनाता हूँ,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूँ।।

कलियुग में गर तुझसा,
दातार नही होता,
ये बेड़ा गरीबों का,
कभी पार नहीं होता,
पग पग पर मैं तुझको,
मेरे संग में पाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूँ।।

तेरी कृपा बाबा,
बस यूंही मिलती रहे,
तेरा नाम ले लेकर,
मेरी गाड़ी चलती रहे,
कहे श्याम शूकर तेरा,
हर रोज मनाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूँ।।

तेरी कृपा से ही,
मैं गुण तेरे गाता हूँ,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूँ।।

तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ Video

तेरी कृपा से ही मैं गुण तेरे गाता हूँ Video

Singer Pravesh Sahu
Lyrics Shyam Agrawal

Browse all bhajans by Pravesh Sahu
See also  भोले शंकर के अवतारी बाबा बजरंग | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India