एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन लिरिक्स

Ek Tu Hi Hai Mera Baki Sab Hai Veham

एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरे प्यार की उमर हो।

मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम,
एक तू ही है मेरा,
बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम।।

मिलता सब कुछ,
दरबार में तेरे जो भी आता है,
लो आ गई मैं भी दर पे,
मुझको भी हो कृपा,
मेरी सुनले बाबा,
बाणधारी खाटू के चमन,
एक तू ही हैं मेरा,
बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम।।

चलना साथ हरदम,
बाबा मैं विश्वास लाइ हूँ,
दुनिया से हार गई हूँ,
तेरे दर पे आई हूँ,
रहना हरपल बाबा,
साथ मेरे तुझे है कसम,
एक तू ही हैं मेरा,
बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम।।

आऊं नगरी तेरी तो,
मैं बस तेरी हो जाऊं,
तेरे दर्शन जो कर लूँ,
मैं तुझमे खो जाऊं,
तेरे मिलने की दुरी अब,
हुई है ख़तम,
एक तू ही हैं मेरा,
बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम।।

मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम,
एक तू ही है मेरा,
बाकी सब है वहम,
मेरे बाबा साथ,
छोड़ना ना तुझे है कसम।।

एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन Video

एक तू ही है मेरा बाकी सब है वहम भजन Video

See also  Chad Gayi Re Shyam Naam Ki Masti Best Devotional Bhajan By Chitra Vichitra Ji Maharaj
Browse all bhajans by Megha Parsai

Browse Temples in India

Recent Posts