आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये लिरिक्स

Aa Gaya Falgun Mela Ab To Shor Hona Chahiye

आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: नगरी नगरी।

बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।

रंग रंगीला फागुन मेला,
सारे खाटू धाम चलो,
सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
और होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।


खाटू वाला इस मेले में,
सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
शुभम रूपम भक्तों के संग में,
वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा,
श्याम धणी के जयकारे का,
जोर होना चाहिए,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।

बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।

आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये Video

आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये Video

Browse all bhajans by Shubham Rupam
See also  रंग चढ़ेया मेरा श्याम Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts