मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन लिरिक्स

Mere Shish Ke Dani Jaisa Koi Nahi

मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दुनिया में देव हजारों है।

दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम के जैसा कोई नहीं,
मेरे बाबा के जैसा कोई नहीं,
दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नही।।

कलयुग का देव निराला है,
हारे को जिताने वाला है,
इनके लीले सा कोई नहीं,
इनके भक्तों सा कोई नहीं,
दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नही।।

जब भक्तों पे विपदा आये,
ये मोरछड़ी लहरा जाए,
इनकी कृपा का पार नहीं,
इनकी लीला का तार नहीं,
दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नही।।

पर्चे हज़ारों होते है,
आशीष सभी अखाड़े में,
आलूसिंह जैसा कोई नही,
और श्याम बहादुर सा कोई नहीं है,
दानी में सबसे बड़े दानी
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नही।।

दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं,
मेरे श्याम के जैसा कोई नहीं,
मेरे बाबा के जैसा कोई नहीं,
दानी में सबसे बड़े दानी,
मेरे शीश के दानी जैसा कोई नही।।

मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन Video

मेरे शीश के दानी जैसा कोई नहीं भजन Video

Browse all bhajans by Priyanka Chandak
See also  कार्तिक की ग्यारस आई नयी उमंगें है लाई Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India