सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स

Saare Jag Ki Maharani Ho Jagdambe Sherawali Ho

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तारों का चमकता गहना हो।

सारे जग की महारानी हो,
जगदम्बे शेरावाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।

दुख जीवन के है जो सारे,
पल भर में दूर भगाती हो,
जन्मों जन्मों से सोई हुई,
किस्मत के भाग्य जगाती हो,
निर्धन हो या हो रंक कोई,
करती सबकी रखवाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।

मेरी मैया है फूल बहारों का,
मेरी मैया है नूर नज़ारों का,
मेरी मैया के जैसी कोई मैया नहीं,
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं,
जैसे है चाँद सितारों में,
मेरी मैया है एक हज़ारों में,
हम जैसे भोले-भालों की,
ये मैया तो है जगवालों की,
ये मैया तो है जगवालों की।।

कलयुग में माँ का नाम चले,
सारी दुनिया को तारे है,
पापी भी माँ का नाम जपे,
बन जाते माँ के प्यारे है,
जग जननी करुणामयी अम्बे,
संकट को मिटाने वाली हो।।

हम भी हैं तुम्हारे ही बच्चे,
पग पग पर दिया सहारा है,
जीबन भी हवाले है तेरे,
सब कुछ तुम ही पे वारा है,
चरणों में तेरे आ बैठे,
भक्तो की सुनने वाली हो।।

सारे जग की महारानी हो,
जगदम्बे शेरावाली हो,
चाहो तो सूखी बगिया में,
तुम कर देती खुशहाली हो।।

See also  मेरो श्याम सलोना | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Singer Mukesh Kumar Meena

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो Video

सारे जग की महारानी हो जगदम्बे शेरावाली हो Video

Browse all bhajans by Mukesh Kumar Meena
Scroll to Top