शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी लिरिक्स

Shiv Hi Base Hai Kan Kan Me Kedar Ho Ya Kashi

शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी लिरिक्स (हिन्दी)

शिव ही बसे है कण कण में,
केदार हो या काशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

प्रभु राम भी करे है पूजा,
जिनकी रामेश्वर कहलाए,
कृष्ण प्रेम में नाचे भोले,
गोपेश्वर बन जाए,
अमलेश्वर घूमेश्वर शंकर,
भीमेश्वर अविनाशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

भस्म है ओढ़े देह पर महिमा,
महाकाल की भारी,
सोमनाथ मल्लिकार्जुन शंभू,
नागेश्वर त्रिपुरारी,
बैरागी जोगी है ऊंचे,
शिखरों का हैं वासी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

चंद्र है सिर पे नाग गले में,
जटा में गंग समाए,
वैद्यनाथ भोले भंडारी,
डम डम डमरू बजाए,
त्रयंबकेश्वर शिव शंकर प्रभु,
राघव ये सुखराशि,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

शिव ही बसे है कण कण में,
केदार हो या काशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

Singer Sanjay Singh Chouhan

See also  भोले की किरपा जिस पर भी रहती है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी Video

शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी Video

Browse all bhajans by Sanjay Singh Chouhan
Scroll to Top