हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन लिरिक्स

O Guruvar Pyare Ye Bhakt Tumhare

हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज फिरकी वाली।

हो गुरुवर प्यारे,
ये भक्त तुम्हारे,
आये है तेरे द्वारे,
गुरु चरणों की छाँव में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे,
हो खेवनहारे,
ओ गुरुजी हमारे,
हम तेरे ही सहारे,
बैठे है तेरी नावँ में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे।।

मालपुरा की गलियां ओ दादा,
स्वर्ग से सुंदर लगती है,
तेरे गाँव मे हवाए भी ओ गुरुवर,
बड़े अदब से चलती है,
बड़ा ही अदभुत,
यहां का नजारा,
इन नेनो ने निहारा,
ये खूबसूरत,
मेरे दादा की मूरत,
बसी है इन निगाहों में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे।।

तेरे द्वार पर,
जो भी है आता,
उनकी बिगड़ी बनती है,
तेरी कृपा से ही मेरे दादा,
भक्तो को खुशियां मिलती है,
खुश हो जाये,
जिसपे गुरुवर,
उनकी किस्मत सुपर,
दिलबर भजन बनाये अंजू गाये,
गुरु भक्ति के भाव में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे।।

हो गुरुवर प्यारे,
ये भक्त तुम्हारे,
आये है तेरे द्वारे,
गुरु चरणों की छाँव में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे,
हो खेवनहारे,
ओ गुरुजी हमारे,
हम तेरे ही सहारे,
बैठे है तेरी नावँ में,
आज आये है ये,
मालपुरा गाँव मे।।

गायिका अंजू जी लूणिया।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन, म.प्र.

हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन Video

हो गुरुवर प्यारे ये भक्त तुम्हारे दादागुरुदेव भजन Video

See also  धीरे उतरो ये देवी धीरे उतरो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
https://www.youtube.com/watch?v=aqFpPACp98k
Browse all bhajans by Anju ji Luniya
Scroll to Top