मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू लिरिक्स

Mehnat Ki Kamai Ko Aise Na Lutana Tu

मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू लिरिक्स (हिन्दी)


तर्ज बचपन की मोहब्बत को।

मेहनत की कमाई को,
ऐसे ना लुटाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।।

राई से राई मिले,
पर्वत बन जाता है,
जब बून्द से बून्द मिले,
सागर बन जाता है,
खुद को समरथ करके,
दुनिया को दिखाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।।

महंगाई के युग में,
पैसे का ही खेला है,
जिसने दौलत जोड़ी,
यहाँ उसका रेला है,
यूँ व्यर्थ गँवा करके,
पीछे पछताना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।।

जो खर्च ही करना है,
इंसान पे खर्च करो,
दीनो की मदद करो,
दुखियों के दर्द हरो,
ऐ हर्ष तेरी माया,
नेकी में लगाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।।

मेहनत की कमाई को,
ऐसे ना लुटाना तू,
खर्चो को घटाकर के,
सेवा में लगाना तू।।

Singer Mukesh Bagda

मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू Video

मेहनत की कमाई को ऐसे ना लुटाना तू Video

Browse all bhajans by Mukesh Bagda
See also  रब मेरा सतगुरु बन के आया मैनू वेख लें दे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India